
नई दिल्ली: शिक्षा पर केंद्रीय सरकार के एकछत्र वर्चस्वीकरण, सांप्रदायीकरण और व्यापारीकरण के खिलाफ 18 फरवरी को एआईडीएसओ सहित पांच प्रमुख वामपंथी छात्र संगठनों के आह्वान पर हजारों छात्रों ने संसद पर मार्च किया। जुलूस रामलीला मैदान से शुरू हुआ और संसद मार्ग पर समापन हुआ।
वहां पर हुई सभा को एसएफआई, एआईएसएफ, एआईएसबी और पीएसयू नेताओं के अलावा एआईडीएसओ के महासचिव, कॉ- अशोक मिश्रा, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष कॉ- मुकेश सेमवाल और दिल्ली राज्य कमेटी सचिव कॉ- श्रेया सिंह ने संबोधित किया। वत्तफ़ाओं ने केन्द्र सरकार की जनविरोधी शिक्षा नीतियों की तीव्र आलोचना की।