
महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ जनआंदोलन तेज करें
– एआईएमएसएस
चरखी दादरी() आज दिनांक 8 मार्च 2019 को ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की स्थानीय यूनिट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सभा की अध्यक्षता एआईएमएसएस की जिला संयोजक कौशल्या ने की। सभा की मुख्य वक्ता थी एआईएमएसएस की दिल्ली राज्य सचिव रीतू कौशिक। शिवानी रावलधी ने सभा का संचालन किया। उनके अलावा एसयूसीआई (सी) के जिला सचिव राजकुमार जांगड़ा ने भी संबोधित किया।
सभा में कविता, संतोष, कविता दादरी, प्रमिला, जगवंती, रोशनी, सरोज, रामप्यारी आदि भी कई महिलाएं मौजूद थीं।